बलरामपुर, मार्च 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। होली के मद्देनजर नगर व कस्बा इलाके के बाजार गुलजार हैं। तरह-तरह की पिचकारियां व अबीर गुलाल जहां बच्चों व अन्य लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन रही हैं वहीं दूसरी ओर मिठाइयों व परिधानों की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हो रही है। कारोबार से जुड़े जानकारों की मानें तो होली के इस त्योहार पर कारोबार में उछाल आया है। महंगाई को धता बताकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। होली एक ऐसा त्योहार है जब बाजारों की रौनक बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा रौनक कपड़ा व्यवसायियों के यहां है। लोग तरह-तरह के परिधान खरीद रहे हैं। महिलाएं साड़ी व सूट खरीद रही हैं। बच्चों के कपड़ों की खरीदारी भी खूब हो रही है। इसी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के चिप्स, पापड़, नमकीन एवं मिठाइयों की बिक्री भी खूब हो रही है। एक दूसरे को बधाई देने के लिए होली पर्व पर ...