अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। इस बार के त्योहार ग्राहकों और व्यापार के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं। दशहरा और दीपावली के नजदीक आते ही त्योहारों के मौसम में विभिन्न ब्रांड और कंपनियां अपने उत्पादों पर छूट का ऑफर लेकर ग्राहकों को सामने आ चुकी हैं। शहर के बाजार आफरों से सज गए हैं और दुकानदार भी जीएसटी की दरें घटने से त्योहारों पर इस बार पहले से अच्छा व्यापार होने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं। कार, बाइक, बर्तन और इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर की एडवांस बुकिंग पर विशेष छूट दी जा रही है। बाइक, कार और इलेक्ट्रानिक सामानों की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। कुछ दुकानदार तो 22 सितम्बर से कम हो रही जीएसटी की छूट का लाभ अभी से देने को तैयार हैं। बात की जाए चार पहिया वाहनों की तो शहर के चार पहिया वाहन के शो रूम में पेट्रोल, डीजल, सीएनज...