सीतापुर, जून 3 -- सीतापुर, संवाददाता। ईद-उल-अजहा (बकरीद) की तैयारियां जोरों पर हैं। इसे लेकर बकरा मंडियां सज गई हैं। सात जून को बकरीद का त्यौहार को लेकर कुर्बानी के लिए लोग बकरों की खरीददारी कर रहे हैं। त्योहार को देखते हुये बकरों की कीमत में काफी बढोत्तरी हो गई है। शहर की मंडियों में अच्छी नस्ल और स्वस्थ्य बकरों की कम से कम कीमत लगभग नौ हजार है, वहीं चालीस हजार तक के बकरे भी मौजूद हैं। बकरा मंडी में दूरदराज के व्यापारी बकरों को लेकर बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजारों में खरीदारी के लिए काफी भीड़ दिख रही है। शहर के पुराना इलाके, बिसवां, महमूदाबाद, लहरपुर, खैराबाद सहित अन्य जगहों पर बकरा मंडी रोजाना लग रही हैं। मंडियों में बकरा बेचने आने वाले विक्रेताओं का कहना है कि इस बार बकरों की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है।...