बागपत, अगस्त 31 -- कस्बे के रेलवे रोड स्थित सदाशिव शक्ति मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को हो गया। सज्जन धामा को अध्यक्ष और राहुल शर्मा को सचिव बनाया। गठन सर्वसम्मति से किया गया। कस्बे के रामपुर मौहल्ले का सदाशिव शक्ति मंदिर बडी मान्यता का स्थान है। इसकी देखरेख करने वाली कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया। इसमें सज्जन धामा को अध्यक्ष और राहुल शर्मा को सचिव चुना गया। इसके अलावा धर्मवीर शर्मा उपाध्यक्ष, अशोक धामा उपसचिव, संदीप शर्मा कोषाध्यक्ष मनोनित हुए। कार्यकारिणी सदस्यों में प्रदीप धामा, सोनू, मयंक धामा, राजेन्द्र धामा, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, वेदपाल धामा, सुरेश धामा को शामिल किया गया है। पुजारी हेमंत व्यास की मौजूदगी में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि नई कार्यकारिणी मंदिर के विकास, धार्मिक आयोजनों और श्...