नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ अभियोजन पक्ष को लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा हैं। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर और चार दिसंबर के लिए तय की है। यह मामला जनकपुरी और विकासपुरी थानों में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है। जनकपुरी मामले में एक नवंबर 1984 को सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की हत्या का आरोप है। वहीं, विकासपुरी मामले में दो नवंबर 1984 को गुरचरण सिंह को जिंदा जलाने की घटना शामिल है। सज्जन कुमार ने इससे पहले अपने बयान में आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया था कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे और उन्हें झूठा फंसाया गया है। कोर्ट ने 23 अगस्त 2023 को सज्जन...