नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने इस मामले में निर्णय सुनाने के लिए 22 जनवरी का दिन तय किया है। यह मामला जनकपुरी और विकासपुरी थानों में दर्ज प्राथमिकी से संबंधित है। जनकपुरी मामले में एक नवंबर 1984 को दो सिखों सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की हत्या का आरोप है, जबकि विकासपुरी मामला दो नवंबर 1984 को गुरचरण सिंह को जिंदा जलाने की घटना से जुड़ा है। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने आरोपी पक्ष और अभियोजन पक्ष की अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, इसी वर्ष सात जुलाई को अपने बयान के दौरान सज्जन कुमार ने सभी आरोपों से इनक...