नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार की याचिका स्वीकार कर ली। याचिका में उन्होंने दो मीडिया घरानों को 2 से 11 नवंबर 1984 के बीच प्रकाशित समाचार रिपोर्टों की प्रमाणित प्रतियां रिकॉर्ड में पेश करने का निर्देश देने की मांग की थी। सज्जन कुमार जनकपुरी और विकासपुरी थानों में दर्ज सिख विरोधी दंगों के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। स्पेशल जज दिगविनय सिंह की अदालत ने शनिवार को आदेश दिया कि मीडिया घराने आवेदन में उल्लिखित समाचार लेखों का नया प्रिंटआउट दाखिल करें। इसके साथ ही अदालत ने सज्जन कुमार की याचिका भी स्वीकार कर ली, जिसमें उन्होंने पिछले मामले के एक गवाह के बयान को वर्तमान मामले में बचाव पक्ष के साक्ष्य के रूप में रिकॉर्ड में लेने की मांग की थी। यह ...