भागलपुर, सितम्बर 23 -- सजौर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में पिछले 16 सितंबर को निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण करने और विरोध करने पर मारपीट करने की शिकायत थाने में की गई है। यह शिकायत फूलो देवी द्वारा उसी गांव के सात लोगों के खिलाफ की गई है। इसी गांव के मिथुन कुमार राज द्वारा सिंचाई पंप गृह निर्माण में पुलिस द्वारा अवैध रोक को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेजकर शिकायत की गई है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...