गंगापार, जुलाई 1 -- कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। लगभग डेढ़ महीने बाद मंगलवार को फिर स्कूल खुले तो बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सजे संवरे स्कूल में पहुंचते ही बच्चों का रोली चंदन से तो स्वागत किया ही गया। उन्हें गुब्बारे भी भेंट किया गया। कोरांव के 219 परिषदीय विद्यालयों में से कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय झलमल में मंगलवार को पहले दिन 258 नामांकित बच्चों में से 120 बच्चे स्कूल पहुंचे। जिन्हें विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र मौर्य और उनके सहयोगियों ने रोली लगाने के साथ गुब्बारे देकर स्वागत किया। इसके बाद स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। अभियान के इस अवसर पर शिक्षक शौकत अली, वन्दना, विमलेश कुमार और जितेन्द्र कुमार शामिल रहे। रैली से लौटकर बच्चों की खीर खिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...