सासाराम, जुलाई 31 -- बिक्रमगंज, निज प्रतिनिधि। रक्षाबंधन पर्व के आहट से काराकाट क्षेत्र के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। ग्रामीण व शहरी बाजारों में राखियों की रंग-बिरंगी दुकानें बहनों को अपनी ओर खींच रही है। हर कोई भाई की कलाई पर बांधने के लिए सबसे सुंदर राखी चुनने में मग्न है। इस बार बाजार में परंपरागत मौली राखियों के साथ स्टोन वर्क,कंगन राखी, बच्चों के लिए कार्टून राखियां,चांदी की राखियां और पर्सनलाइज्ड राखियों की खूब मांग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...