मुंगेर, सितम्बर 12 -- असरगंज,निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र के सजुआ गांव निवासी सह सजुआ पैक्स अध्यक्ष 55 वर्षीय जयकिशोर यादव का मासूमगंज बाजार स्थित आवास में बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। गुरुवार की सुबह देर तक नहीं उठने पर उनके भाई जब जगाने गए तो उन्हें मृत पाया। शरीर पर कई जगह जख्म के निशान देखने पर परिजन को हत्या आशंका हुई। जिसकी सूचना असरगंज था को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि रात्रि में खाना खाकर ऊपर के कमरे में सोने चले गए थे। सुबह नहीं उठने पर कमरे में जगाने पहुंचे तो, उन्हें मृत पाया। उनके गले सहित प्राइवेट पार्ट पर जख्म का निशान पाया। डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह हत्या का मामला...