मुंगेर, नवम्बर 17 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव में रविवार दोपहर धान कटाई के दौरान एक गीदड़ ने एक बालक पर हमला कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों द्वारा हमलावर गीदड़ को खदेड़कर मौके पर ही मार डाला। जख्मी बालक सजुआ गांव निवासी राजेश दास के पुत्र अखिलेश कुमार है। जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में कराया गया। जानकारी के अनुसार अखिलेश अपने माता-पिता और गांव के अन्य लोगों के साथ बहियार में मौजूद था। वह बच्चों के साथ पास ही खेल रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से निकले एक गीदड़ ने पास में चर रही एक बकरी पर हमला कर दिया। अखिलेश ने अपनी बकरी समझकर उसे बचाने का प्रयास किया। तभी गीदड़ ने उस पर हमला कर दिया और उसके हाथ को अपने जबड़े में दबोच लिया। बालक की चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे परिजन एवं अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और लाठी ...