महाराजगंज, मार्च 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पाक माह रमजान में बाजारों में रौनक लौट आयी है। फल, खजूर व सेवईं की मांग बढ़ गयी है। इस्लामिक मामलों के जानकार तलत एजाज का कहना है कि खजूर के साथ रोजा खोलना सुन्नत है और यह गले को तर रखने के साथ शरीर को एनर्जी व प्रतिरोधक क्षमता भी देता है। बाजार में डेट किमिया, लायन ब्रान्ड, इरानी खजूर, स्पेशल बादाम खजूर, तिल खजूर, अजवा खजूर, रब्बी खजूर, सुक्करी खजूर व जाहिदी खजूर के कई वेराइटी 150-1200 रुपया किलो में उपलब्ध है। पिछले साल के मुकाबले इस साल गर्मी कम पड़ने के कारण रोजेदारों को अपनी सेहत चुस्त व दुरूस्त रखने के लिए पेय पदार्थों पर कम खर्च करना पड़ रहा है लेकिन फलों की भारी कीमत अदा करनी पड़ रही है। इफ्तारी से लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स की जगह रूह अफ्जा व नीबू शरबत की तेजी है। बाजार में केला 50-80 ...