गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक एवं संसद खेल स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल ने जनपद के पांच युवक, महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन किट प्रदान किया। गोरखपुर के विकास भवन सभागार में युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों, विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने प्रसारण को देखा l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...