सीतापुर, सितम्बर 23 -- लहरपुर। दुर्गा जागरण समिति के तत्वाधान में क्षेत्र के ग्राम रायपुरगंज स्थित मठिया वाली देवी माता मंदिर प्रांगण से क्षेत्र के सूर्य कुंड मन्दिर तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें दो पहिया व चौपहिया गाड़ियों पर चल रहे भक्तों और बड़ी संख्या में पैदल चल रहे भक्तों के द्धारा जय श्री राम के नारे लगाए गए। शोभा यात्रा रायपुरगंज स्थित देवी मठिया मंदिर से चलकर जोशी ताल चुंगी होते हुए खत्रियाना चौराहा पहुंची, जहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के पुत्र अब्दुल्ला ने अपने हाथों से शोभा यात्रा में शामिल भक्तगणों को फल वितरण किया। इसके बाद शोभायात्रा ठठेरी टोला होते हुए मुख्य प्रवेश द्वार से बिसवां मार्ग होते हुए प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर पहुंची। शोभायात्रा वाले मार्ग पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता व कोतवाली प्रभार...