मोरबी, अक्टूबर 9 -- रूस की राजधानी मॉस्को में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए दो साल पहले निकले गुजरात के 22 वर्षीय साहिल मोहम्मद हुसैन अब यूक्रेन के युद्धक्षेत्र में फंस चुके हैं। साहिल के परिवार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाए। परिवार का कहना है कि साहिल को नशीली दवाओं के झूठे मामले में फंसाकर रूसी सेना में भर्ती करा दिया गया, लेकिन अब वह यूक्रेनी सेना के पास आत्मसमर्पण कर चुका है। साहिल का परिवार गुजरात के सिरेमिक हब कहे जाने वाले मोरबी के कालिका प्लॉट इलाके में स्थित हसीना मजोठी के दो मंजिला घर में रहता है। इस घर में हसीना अपनी मां, बहन, भाई और भाभी के साथ रहती हैं। दो साल पहले, उनके इकलौते बेटे, 22 वर्षीय साहिल मोहम्मद हुसैन ने रूस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए घर छोड़ा था। लेकिन अब एक चौंकाने वाली ...