संभल, जून 8 -- स्टेशन रोड के मंदिर महामृत्युंजय में स्वामी भूमानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें भजन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ डा़ वाईपी जोशी ने सभी देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद केजी शर्मा व राजेश शंखधार ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का वाचन किया। मुकेश आचार्य व रमेश ग्रेवाल ने सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों को संगीतमय वर्णन किया। इसके बाद मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। सजा लो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए हैं, मुकेश आचार्य ने श्री राम जानकी बैठें है मेरे सीने में, सीमा चटर्जी ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जेएन मिश्रा, योगेंद्र कुमार शर्मा, आलोक द...