हाथरस, अगस्त 6 -- अपराध निरोधक समिति की बैठक में हुआ फैसला हाथरस। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति कार्यालय पर आगामी रक्षाबंधन और 15 अगस्त को जिला कारागार अलीगढ़ में होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक आवश्यक बुधवार को हुई। बैठक में तय हुआ कि रक्षाबंधन और 15 अगस्त को जिला कमेटी जिला कारागार अलीगढ़ में बंदियों की बहनो के लिए राखियां और स्वल्प आहार की व्यवस्था करेगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि 15 अगस्त को जिन बंदियों की सजा पूरी हो चुकी है और उन पर कोर्ट द्वारा लगाया गया जुर्माना हेतु धन नही है उन बंदियों को जिला कमेटी हाथरस द्वारा जुर्माना अदा कराकर उन्हें कारागार से छुड़ाना स्वतन्त्रता दिवस पर प्रस्तावित है। इस उदेश्य की पूर्ति के लिए हाथरस कार्यालय पर औपचारिक सभा की गई। जिसमें उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक कमेटी पक्षिम उत्तर प्रदेश प्रभार व/ सचिव प्र...