नासिक, दिसम्बर 19 -- महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मंत्री माणिकराव कोकाटे ने एक घोटाला मामले में दोषसिद्धि और दो साल की जेल की सजा के बाद राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद, नासिक की अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट को तामील कराने के लिए नासिक पुलिस की एक टीम देर शाम मुंबई पहुंची। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों की सलाह के खिलाफ अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोकाटे की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अधिकारियों ने गुरुवार रात पुष्टि की कि माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा राज्यपाल को अग्रेषित कर दिया गया है। इससे कुछ घंटे पहले उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प...