नई दिल्ली, मई 31 -- यूपी के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी फिर संकट में हैं। अब्बास को 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ के पहाड़पुरा मैदान में दिए नफरती बयान के लिए दोषी करार दिए जाने के बाद 2 साल कारावास की सजा के साथ ही जुर्माना लगाया गया है। नियमों के मुताबिक 2 साल या 2 साल से अधिक की सजा होने पर तो विधायकी या सांसदी जा सकती है। यही नहीं 2027 में भी अब्बास के चुनाव लड़ने की राह में कानूनी अड़चनें आ सकती हैं। अब्बास अंसारी, 2 साल 6 महीने जेल में रहने के बाद इसी साल मार्च महीने में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर बाहर आए थे। हेट स्पीच मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी जेल वापसी हो रही है। अफसरों के खिलाफ नफरती बयान देना उन्हें धमकाना अब्बास को भारी पड़ गया। हालांकि सजा सुनाए जाने के तत्क...