पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। शादी समरोह को लेकर घर में सजावट कर रहा युवक ऊपर से गुजरी एचटी लाइन की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गांव शेरपुर कला निवासी मोहम्मद ताहिर पुत्र सफीतुल्ला सजावट का कार्य करता है। मंगलवार की दोपहर वह पूरनपुर क्षेत्र के गांव ढका निवासी इकरार अहमद के घर शादी समारोह की सजावट का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह छत पर चढ़कर सजावट का सामान लगा रहा था कि अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। बिजली के तेज झटके से ताहिर कुछ ही क्षणों में झुलस गया और नीचे गिर पड़ा। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसको उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद ज...