फरीदाबाद, अक्टूबर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाजारों में दीवाली पर घर को सजाने के लिए सामानों की भरमार है, लेकिन घरों को रोशन करने के लिए लड़ी चीन निर्मित ही मिल रही है। अधिकांश ग्राहकों का भी स्वदेशी के विकल्प के बजाय सस्ते पर ज्यादा जोर है। दीवाली का त्योहार कारोबार के लिहाज से भी बड़ा त्योहार है। कंपनियों से लेकर छोटे कारोबारी पूरे साल इस त्योहारी सीजन का इंतजार करते हैं। दीवाली की खरीदारी के लिए शहर के बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। ग्राहकों की भीड़ भी बाजारों में पहुंच रही है। बाजारों में घर को सजाने के लिए सजावटी सामानों की खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार में मार्बल के रेत से बनी मूर्तियों की अच्छी-खासी भरमार है। ये मूर्तियां बाजार कोलकाता से आई हैं। मोगरा रिंग, सजावटी पतंग, सजावटी फूल, बंदरवार, गमले आदि मिल रहे हैं। एनआईटी-एक बाजार क...