गोरखपुर, नवम्बर 20 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला कस्बे में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक शादी समारोह की सजावट कर रहा युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या 18 लोहामंडी निवासी 35 वर्षीय दुर्गेश सैनी उर्फ मंटू पुत्र सोमनाथ सैनी गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे थाना के पास स्थित एक घर में हल्दी कार्यक्रम की सजावट कर रहा था। कार्यक्रम की तैयारी के दौरान वह छत के ऊपर से लोहे का पाइप उठा रहा था। इसी दौरान पाइप ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन से टकरा गया, जिसके चलते दुर्गेश तेज करंट की चपेट में आकर मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गया। घटना देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उसे ...