समस्तीपुर, मार्च 13 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मत्स्यकी महाविद्यालय में सजावटी मछलियों का प्रजनन, पालन विषयक व्यवहारिक व क्रियाशील स्वरोजगारोन्मुखी 3 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण-पत्र वितरित की गई। मौके पर महाविद्यालय के डीन डॉ.पीपी श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के महत्वो पर चर्चा करते हुए कार्यरूप देने पर बल दिया। इस दौरान जीविका, मुजफ्फरपुर की जिला परियोजना प्रबंधक अनीषा ने प्रमाण-पत्र व प्रशिक्षुओं के स्वनिर्मित एक्यूबेरियम देते हुए स्वरोजगार के रूप् में अपनाने पर बल दिया। राष्ट्रीय मा्स्यियकी विकास बोर्ड, हैदराबाद, तेलंगाना से प्रायोजित प्रशिक्षण के मौके पर शिक्षक डॉ. राजीव कुमार ब्रह्मचारी,डॉ. सुजीत कुमार नायक,डॉ.मुकेश कुमार सिंह, डॉ.तनुश्री घोड़ई, डॉ.राजेश कुमार, विनोद क...