प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज। भीषण गर्मी के कारण शहर के कई स्थानों पर प्लास्टिक के सफेद गमलों में पौधे सूख गए। महाकुम्भ के दौरान यह गमले उद्यान विभाग की ओर से मंगाए गए थे। गमलों में लगे पौधे सूख जाने के कारण लोगों ने गमलों को कूड़ादान बना लिया है। दुकानदार ही नहीं बल्कि राहगीर भी खाली पड़े गमलों में कूड़ा डालते हैं। सिविल लाइंस के हनुमत निकेतन से लेकर मेडिकल चौराहा तक सड़क के दोनों ओर लगभग 80 प्लास्टिक के गमले रखे गए हैं, जिसमें 20 गमलों के पौधे पूरी तरह से सूख जाने के कारण अब कूड़ा रखने के काम आ रहे हैं। खाली पड़े गमलों को अब चोरी की संभावना बढ़ गयी है। गमलों के पौधे सबसे ज्यादा 15 अप्रैल से पांच मई के बीच सूखे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...