बस्ती, जून 10 -- बस्ती। जिला कारागार बस्ती में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र के बरौरी निवासी कैदी गुलाब चौबे (56) ने जिला में दम तोड़ दिया। जेल प्रशासन के मुताबिक हत्या व एससीएसटी के मुकदमे में अपर जिला जज विशेष न्यायालय एससीएसटी ने चार अप्रैल 2019 को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार रात उसकी कैदी की तबीयत खराब हुई थी। तत्काल उसे जिला अस्पताल भेजा गया, इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...