पटना, नवम्बर 28 -- नालंदा जेल में सजा काट रहे कैदी के पेट से चार तार और दो पेंसिल के छोटे-छोटे टुकड़े निकाल डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। कैदी का आपरेशन आईजीआईएमएस में किया गया। डॉक्टरों को इसके लिए नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के साथ और काफी मेहनत करनी पड़ी। आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि नालंदा जिले का रहने वाला 23 वर्षिय कैदी जो नालंदा जेल में सजा काट रहा था। जिसे चिकित्सीय जांच के लिए बेउर जेल लाया गया था। पेट में दर्द की शिकायत के कारण जेल डॉक्टर के द्वारा चिकित्सीय जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा आल्ट्रा साउंड, ब्लड टेस्ट एवं एक्सरे करवाया गया। एक्स रे रिपोर्ट में पेट के भीतर धातु के कई तार एवं अन्य वस्तुएं पाई गई। पीएमसीएच द्वारा आगे की जांच व इलाज के लिए आईजीआईएमएस पटना रेफर किया ग...