शामली, अक्टूबर 6 -- मंगलौरा में सजायाफ्ता की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने पीड़तों की शिकायत पर मामले को दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक को तीन गोलियां लगी थी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करते हुए दबिश दें रही है। आरेापी को पकड़ने के लिये पांच टीमें काम कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ कामयाबी नहीं लगी। चौकी चौसाना क्षैत्र के गांव मंगलौरा मे शनिवार की शाम को राहुल उर्फ छोटा ने गांव के ही जयवीर पुत्र ब्रजपाल को गोली मार दी ,जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए साक्ष्य संकलन किया। आरोपी घटना के बाद से फरार बताया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया हैं। जिसके बाद परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मृतक जयवीर के हत्यारोपी राहुल के पिता का हत्यारा था और सजा काट चुका था। जयवीर...