आगरा, जून 12 -- चर्चित पनवारी कांड के बाद कागारौल के गांव अकोला में हुए जातीय संघर्ष में 35 साल बाद 35 दोषियों को अदालत ने 30 मई को पांच साल की सजा सुनाई थी। सजायाफ्ताओं की रिहाई के लिए हाईकोर्ट में विधायक चौधरी बाबूलाल ने पैरवी की है। वह स्वयं अपील पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट पैरवी के लिए पहुंचे। उनका प्रयास है कि इन सजायाफ्ताओं को जल्द जेल से बाहर लाया जा सके। हाईकोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी। फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के मुताबिक जो तारीख पड़ी थी उसमें पुलिस प्रशासन द्वारा सीडीआर नहीं भेजी गई। जिसकी वजह से मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट द्वारा अगली तारीख नियत की गई। वहीं, विधायक की ओर से कहा गया कि वह दूसरे नेताओं की तरह सिर्फ सहानुभूति जताने के लिए हवा हवाई बातें नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ...