पलामू, फरवरी 22 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। भूगर्भ जलस्तर संतुलन बनाये रखने के लिए आम ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए हैदरनगर प्रखंड के खरगाड़ा पंचायत के सजवन व संड़ेया गांव में जल-सहियाओं के साथ शनिवार बैठक कर कार्य-योजना बनाई गई। प्रखंड समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने बताया कि इस प्रखंड के सभी पंचायतों के गांव-गांव में तेजी से सोख्ता का निर्माण कराया जाना जरूरी है। इससे ही भूगर्भ जलस्तर के असंतुलन को दूर किया जा सकता है। संबधित क्षेत्र में लोगों के बीच तेजी से जागरुकता कार्यक्रम करने की जरुरत है। ग्रामीणों का इससे आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक विकास हो सकेगा। बीडीओ विश्व प्रताप मालवा के निर्देश पर शनिवार को सजवन व संड़ेया में बैठक हुई। पंचायत सेवक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को जागरुकता कर सोख्ता निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा ...