हाथरस, नवम्बर 5 -- सिकन्दराराऊ, संवाददाता। स्थानीय कवि एवं साहित्यकार देवेश सिसोदिया को सजल सर्जना समिति द्वारा आगामी 9 को मथुरा में सम्मानित किया जाएगा। सिसोदिया द्वारा रचित कृति इन्द्रधनुसी फूल का विमोचन भी इसी मंच पर होगा। इस पुस्तक के लिए स्थानीय कवि एवं साहित्यकार देवेश सिसोदिया को इस पुस्तक लेखन के लिए सजल सर्जना समिति द्वारा उन्हें सजल सेवा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। बतादें कि सिसोदिया को इसी संस्था द्वारा बनारस में सहभागिता सम्मान,छत्तीसगढ़ में सजल गौरव सम्मान तथा अंतराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच द्वारा विश्व रिकॉर्ड प्राप्त पुस्तक भारत को जाने के लिए भारत कीर्ति अलंकरण सहित अनेकों संस्थाओं द्वारा अनेकों विशेष सम्मान मिल चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...