बलिया, अक्टूबर 4 -- बलिया, संवाददाता। शहर व आसपास के पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ किया गया। दिन भर रिमझिम बारिश के बाद भी उत्साही युवक भक्ति धुनों पर थिरकते हुए सजल नेत्रों के बीच देवी भक्तों ने 'मातारानी को विदा किया। तय रूटों से होते ही कमेटी के सदस्य ट्रैक्टर, पिकअप व अन्य वाहनों पर मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को लेकर महावीरघाट पहुंचे। यहां नपा की ओर से बनाए गए पोखरों में प्रतिमा का विसर्जन हुआ। नगरा हिसं के अनुसार नगर सहित क्षेत्र ग्रामीणांचलों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन की ओर से निर्धारित स्थानों पर गुरुवार की देर रात था शुक्रवार को सजल नेत्रों के बीच विसर्जन किया। हालांकि बारिश के कारण विसर्जन जुलूस निकालने में दिक्कतें हुईं...