बुलंदशहर, जुलाई 12 -- भगवान भोलेनाथ की आराधना का पवित्र मास सावन का शुभारंभ शुक्रवार से हो गया। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के शिवालयों में लाइटिंग कराई जा रही है। पहले सोमवार को जगह-जगह भंडारे भी होंगे, तो इसके लिए श्रद्धालु उत्साहित हैं। शिवालयों में शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्क्त न हों इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सावन माह शुरू हो गया है और शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार व गौमुख से जल लेने के लिए रवाना हो रहे हैं। शिवभक्तों का जल लेकर आना भी शुरू हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए शिवालयों में बेरिकेटिंग की व्यवस्था कराई जा रही है। मंदिर प्रबंधन समितियों की और से शिवालयों को फूलों और लाइटिंग से सजाया जा रहा है। साठा ...