महाराजगंज, अक्टूबर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 31 अक्तूबर से शुरू हो रहे इस भव्य आयोजन में इस बार बॉलीवुड कलाकारों की झलक देखने को मिलेगी। आयोजन स्थल पर मंच से लेकर शिल्पग्राम तक सभी प्रमुख कार्य पूरे कर लिए गए हैं, अब साज-सज्जा का दौर शुरू हो चुका है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए हैं। जिला प्रशासन और जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद की देखरेख में महोत्सव परिसर का कार्य तेजी से पूरा किया गया है। मुख्य मंच की सजावट पर अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं शिल्पग्राम में स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प की दुकानों के स्टाल को व्यवस्थित ढंग से लगाया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार महोत्सव परिसर में लाइटिंग और साउंड सिस्टम को आधुनिक तकनीक से जोड़ा गया है ताकि दर्शकों को बेहतर अनुभव...