हाथरस, नवम्बर 15 -- हाथरस। सर्दी की शुरुआत के साथ गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है। दुकानों पर ब्लेजर, जैकेट, स्वेटशर्ट, फुल टीशर्ट समेत कई तरह की डिजायन के कपड़े आए हैं। ये स्टाइलिश होने के साथ सर्दी से भी बचाव करेंगे। सहालग व सर्दी के साथ लोग खूब गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। इससे बाजार में कारोबारियों को बूम की उम्मीद है। नवम्बर माह में सर्दी के तेवर दिन पर दिन तल्ख हो रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोगों के द्वारा गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।इस बार बाजार में बच्चों, युवक व युवतियों की पंसद को देखते हुए स्टाइलिश लेटेस्ट डिजायन के कपड़े बाजार में आए हैं। इसमें वूलन टीशर्ट, शर्ट, ब्लेजर, स्वेट शर्ट, हाफ जैकेट, स्वेटर, फुल जैकेट की काफी डिजायन बाजार में उपलब्ध हैं। दिसंबर व जनवरी में पड़ने वाली सर्दी को देखते हुए लोग अभी...