पीलीभीत, सितम्बर 6 -- पीलीभीत। श्रीराधा माधव संकीर्तन मंडल पीलीभीत के तत्वावधान में श्री राधारानी की छठी महोत्सव का आयोजन चंदोई में किया गया, जिसमें भजन कीर्तन प्रस्तुत किये गए। प्रदीप अग्रवाल पेशकार के निवास स्थान पर छठी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वरिष्ठ संकीर्तनकार अजय पांडे ने भगवान गणेश की स्तुति गाकर संकीर्तन का प्रारंभ किया। राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में भक्तजनों ने भारतीय परंपरागत वेशभूषा पुरुष वर्ग ने धोती कुर्ता एवं महिलाओं ने साड़ी पहन कर श्री राधा रानी का दूध, दही, घी, शहद, बूरा, मेवा से पंचामृत अभिषेक किया। श्रीजी के इस रूप से अभिषेक के दर्शन श्री बरसाना धाम में ही प्राप्त होते हैं। चांदी के सिंहासन पर विराजमान श्री राधा रानी अपने अलौकिक दर्शनों से सभी भक्तजनों को आनंद प्रदान कर रही थी। अभिषेक के बाद श्रीजी का सुं...