हरिद्वार, मई 21 -- सजनपुर गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी और कूड़ा-कचरा सड़क पर फैला हुआ है। इससे लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है। गंगा और पीली के खेतों की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग से हर रोज सैड़कों लोग आवाजाही करते हैं। इस मार्ग पर सड़क पर कीचड़, बहता पानी और कचरा जमा रहता है। इस बारे में कई बार स्थानीय लोग पंचायत में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधन नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...