हरिद्वार, सितम्बर 19 -- श्यामपुर। सजनपुर पीली में हर घर जल योजना के तहत बने वॉटर टैंक की चारदीवारी का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान रूबी देवी के प्रतिनिधि सुनील पाल का कहना है कि इसके लिए कई बार जल संस्थान को प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। चारदीवारी न बनने से टैंक के आसपास अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं, जिससे जल स्रोत की सुरक्षा और स्वच्छता पर संकट खड़ा हो गया है। जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता दीपक भट्ट ने कहा कि यदि ग्राम पंचायत स्पष्ट कर दे कि चारदीवारी किस सीमा तक बनाई जानी है, तो निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या जल्द हल न हुई तो पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...