महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाई सतपुड़ा, शिवालिक और विंध्याचल के संयुक्त तत्वावधान में साइबर जागरूकता अभियान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि साइबर थाना के उप निरीक्षक अमित यादव ने कहा कि सजग और जागरूक रहकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जानकार, जागरूक व सतर्क रहना जरूरी है। वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों के बारे में बताया गया और कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम स्वयं जागरूक बने सतर्क रहें और समाज को भी जागरूक करें। आज एआई के जमाने में जहां एक ओर इसका प्रयोग शिक्षा, खेल, चिकित्सा आदि के विकास में हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का कार्य कर रहे...