बिजनौर, सितम्बर 28 -- नजीबाबाद। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय महावतपुर बिल्लौच की बालिकाओं को नजीबाबाद थाने का भ्रमण कराया गया जहां एसपी सिटी डॉ कृष्ण गोपाल ने उन्हें जागरूक किया और जीवन में सजगता और होशियारी को अपनाने की सलाह दी। नजीबाबाद थाने में मिशन शक्ति फेज पांच के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय महावतपुर बिल्लौच की बालिकाओं को एसपी सिटी डॉ कृष्ण गोपाल ने जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने माता-पिता तथा सगे भाई बहन के अलावा अन्य किसी पर आंख मूंद कर भरोसा न करें। जीवन में सजगता तथा होशियारी से रहें। विद्यालय आते जाते समय रास्ते में विद्यालय में या अन्य कहीं पर कोई भी परेशान करता है बुरी नीयत से टच करता है या मोबाइल से साइबर क्राइम करता है तो आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि वूमेन पावर...