मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- जिला सहकारी बैंक के सभागार में शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्रामीण पत्रकारिता ने कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें एक जोखिम भरा कार्य विषय पर संगोष्ठी भी हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री अनिल कुमार, एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री नरेश पाल, वक्ता रवि गौतम, आलोक तनेजा, इंद्रपाल आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश के विकास की रीढ़ है। पत्रकारो के द्वारा ग्रामीण समस्याओं को उठाने के बाद ही उनका समाधान होता है। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कार्य करने में कठिनाइयां अवश्य आती हैं, लेकिन उनका सामना करने के लिए साहस होना चाहिए। वक्ता रवि गौतम ने कहा कि ग...