काशीपुर, अगस्त 6 -- जसपुर, संवाददाता। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर जसपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कलाम की उपलब्धियां बताईं। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 कार्यक्रम में मेधावियों को भी सम्मानित किया। बुधवार को फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का भाजपाइयों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश के 14 मुस्लिम समुदाय की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं, दो सबसे कम उम्र की महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। शाहनवाज हुसैन ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म, जाति में न बंटकर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को कलाम जैसा महान बनाने पर जोर दिया। क...