बक्सर, सितम्बर 6 -- श्रद्धा पूर्व सांसद लालमुनि चौबे की जयंती पर किया याद किया गया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी फोटो संख्या- 24, कैप्सन- शनिवार को सत्यदेवगंज रोड में आयोजित स्वर्गीय लालमुनि चौबे की जयंती पर नमन करते रामकुमार सिंह व अन्य। बक्सर, एक संवाददाता। शहर के सत्यदेव मिल रोड में शनिवार को पूर्व सांसद स्व. लालमुनि चौबे जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा ने व संचालन नगर महामंत्री अजय चौबे ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. लालमुनि चौबे के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि लालमुनी चौबे न केवल एक सफल जनप्रतिनिधि रहे, बल्कि बक्सर की जनता के सच्चे सेवक और विकास पुर...