मुरादाबाद, जून 26 -- मकबरा स्थित महानगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी ने कहा कि वह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा थे। उन्हें एक सच्चा लोकतंत्रवादी और समाज सुधारक माना जाता था। अपने शासन के दौरान कई प्रगतिशील नीतियों से जुड़े थे। उन्होंने अपने राज्य में पिछडी जाति के लोगों के हित के लिए काम किया। जाति और पंथ की परवाह किए बिना सभी को प्राथमिक शिक्षा उनकी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक थी। उनके आदर्शो और विचारों पर चलने का आह्वान किया। गजेंद्र यादव, लालू परवेज, कमरूज्जमा सैफी, हाजी राशिद हुसैन अंसारी, शहीद अनवर, अकरम अंसारी, शमशाद, शरीफ अहमद, दानिश खान, आसिफ मलिक, जमीर अ...