श्रावस्ती, जून 26 -- श्रावस्ती। अपना दल एस के जिला मीडिया सचिव माधवराम वर्मा की अध्यक्ष में गुरुवार को सिरसिया क्षेत्र के चिल्हरिया गांव में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जहां छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शाहू जी महराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। माधवराम वर्मा ने कहा कि शाहूजी महराज आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा थे। उन्हें एक सच्चा लोकतंत्रवादी और समाज सुधारक माना जाता था। अपने शासन के दौरान कई प्रगतिशील नीतियों से जुड़े रहे। जाति और पंथ की परवाह किए बिना सभी को प्राथमिक शिक्षा का हकदार माना। इस मौके पर रवीश कुमार, संतोष पटेल, राजेश गिरी, राम छवि वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...