संभल, अगस्त 1 -- जनपद के असमोली ब्लॉक के भैंसोड़ा गांव में गुरुवार को सच्चे मोती की खेती का जनपद स्तर पर गुरुवार को पहला प्रोजेक्ट आरंभ किया गया। इस नवाचार योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने किया। भैंसोड़ा निवासी सुदेशपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह के खेत पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत बनाए गए तालाब में मोती उत्पादन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर डा. अय्यूब, सीईओ, मणि एग्रोहब प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ को मोती उत्पादन में सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए पल्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने गांव के निवासी सुदेश पाल सिंह को भी फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। डीएम ने किसानों को मोती उत्पादन की विधियों की जानकारी दी और बताया कि यह नवाचार खेती किसान...