सहारनपुर, अगस्त 2 -- सहारनपुर। राधा विहार स्थित औघड़दानी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा में स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा भक्ति करने से शिव की प्राप्ति होती है। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में चल रही श्रावण मास पूजा के अंतर्गत शिव महापुराण कथा में मुख्य यजमान राकेश राय, सागर गुप्ता ने परिवार सहित शिव महापुराण का पूजन किया और महाराज श्री को तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि अखंड भक्ति करने से शिव जी अवश्य प्रसन्न होते हैं और भक्त को शिव की प्राप्ति हो जाती है। इसी आधार पर भगवान के परम भक्तों ने तप कर भगवान का दर्शन प्राप्त किया। कहा कि भगवान श्री राम ने लंका विजय करने से पहले समुद्र तट पर शिवलिंग का निर्माण किया और उसका अखंड पूजा की। श्री राम जी की आराधना से प्रस...