मुंगेर, जून 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय छोटी केशोपुर संतमत सत्संग आश्रम में आयोजित एक दिवसीय बहुक्षेत्रीय संतमत मासिक सत्संग समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह से संध्या तक सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, आरती गान एवं सामूहिक भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर संगीतमय प्रवचन का भी आयोजन किया गया। बेगूसराय से पधारे संत स्वामी महेश्वर बाबा ने कहा कि जो मानव सच्चे मन, तन और धन से भक्ति में तल्लीन होता है, उन्हें फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। ईश्वर स्वंय फल समय आने पर देंगे। फल की शक्ल में ईश्वर आत्म दर्शन देते हैं। अपने आत्म कल्याण एवं विश्व कल्याण के लिए सत्संगी बने। सत्संग के बिना सत्य और असत्य तथा अच्छे व बुरे का ज्ञान संभव नहीं होता है। सत्संग करने से ही हमें ज्ञान प्राप्ति होती है। स्वामी दिनेश बाबा ने कहा कि सत...