मुरादाबाद, फरवरी 16 -- रविवार को सुरजन नगर क्षेत्र के ग्राम जयनगर में संत निरंकारी मिशन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।संत निरंकारी मिशन की ब्रांच जयनगर में हुए मासिक निरंकारी सत्संग में कालागढ़ से आए हुए ज्ञान प्रसारण महात्मा राजेंद्र सिंह ने अपने विचारों में कहा कि परमात्मा के भजन के बिना मानवों के सीने में पनप रहे कलेश मिट नहीं सकते। जो व्यक्ति सच्चे दिल से परमात्मा की भक्ति करता है उसके दिल में भगवान की श्रद्धा चांदनी की तरह चमकने लगती है। परमात्मा पर उसका विश्वास बढ़ने लगता है और इस तरह से उसके जीवन में धीरे-धीरे सुख का आगाज होने लगता है। हरि भक्ति के बिना संसार बिल्कुल ऐसे ही है जैसे वर्षा के बिना धरती। सत्संग से जीवन में सुधार आता है एवं दुखों से लड़ने की शक्ति बढ़ने लगती है। जिस व्यक्ति के मन में शांति का प्रवास होने लगता है वही ...