रांची, अगस्त 3 -- मुरहू, प्रतिनिधि। भक्ति और साधना से ही मानव परमपिता महादेव को प्राप्त कर सकता है। यह संदेश रविवार को मुरहू प्रखंड के मलियादा स्थित ऋषिकेश आश्रम में आयोजित विशेष सत्संग कार्यक्रम में स्वामी गंगाधर जी महाराज ने दिए। उन्होंने कहा कि महादेव को प्राप्त करने के अनेक मार्ग हो सकते हैं, लेकिन सच्चे गुरु द्वारा दिखाया गया शास्त्रसम्मत मार्ग ही मोक्षदायक होता है। इसी मार्ग पर चलकर अनेक संत-महात्माओं ने परमात्मा का साक्षात्कार किया। अपने प्रवचन में स्वामी जी ने वराहोपनिषद के प्रसंग को उद्धृत करते हुए भगवान विष्णु के वराह अवतार की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि हिरण्याक्ष नामक राक्षस ने पृथ्वी को समुद्र में डुबा दिया था, तब भगवान विष्णु ने वराह रूप में अवतरित होकर उसका वध किया और पृथ्वी को पुनः स्थिर किया। स्वामी जी ने पंच विषयों- रूप...